सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशों के तहत, धार यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा माह-जनवरी 2026 के अंतर्गत 'सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा' थीम पर अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र के लेबड़ स्थित JSW स्टील प्लांट में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए यातायात नियमों पर जागरूकता कार्यक्रम संपन्न हुआ।