सांचोर: सांचौर में राशन डीलरों ने नई डिलीवरी व्यवस्था पर आपत्ति जताई, आदेश का किया विरोध और एसडीएम को दिया ज्ञापन
Sanchore, Jalor | Sep 17, 2025 जालौर जिले की उचित मूल्य राशन डीलरों ने नई डिलीवरी व्यवस्था में हाल ही में हुए बदलाव पर गहरी आपत्ति जताई। उन्होंने बुधवार दोपहर 3:00 बजे उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर आदेश का विरोध जताया है।