दावथ: परमानपुर चातुर्मास व्रत स्थल पर जीयर स्वामी ने प्रवचन में भगवान श्री राम और माता सीता की वंश परंपरा को बताया
Dawath, Rohtas | Sep 16, 2025 दावथ प्रखंड क्षेत्र के परमानपुर चातुर्मास्य व्रत स्थल पर मंगलवार को 06 बजे भारत के महान मनीषी संत श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा अंतर्गत भगवान श्री राम एवं सीता जी की वंश परंपरा पर प्रकाश डाले। भगवान श्री राम का जन्म सूर्यवंश में हुआ था। वही सीता जी का भी जन्म सूर्य की वंश परंपरा में ही हुआ था। भगवान श्रीमन नारायण के नाभि से