गोंडा: गोंडा बलरामपुर ओवर ब्रिज से अनियंत्रित सीमेंट मिक्सिंग वाहन रेलिंग तोड़कर 40 फीट नीचे गिरा, दोनों ड्राइवर हुए घायल
Gonda, Gonda | Nov 10, 2025 गोंडा बलरामपुर रोड पर बने ओवर ब्रिज से अनियंत्रित सीमेंट मिक्सिंग वाहन रविवार रात करीब 01 बजे ब्रिज का रेलिंग तोड़कर 40 फीट नीचे गिर गई,आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए ,इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है,दोनों घायल ड्राइवर को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवा दिए, ओवर ब्रिज से वहां गिरने का पूरा वीडियो सोमवार सुबह 6 से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।