जलेसर: जैनपुरा गांव में विद्युत पोल पर लाइन सही करते समय लाइनमैन को लगा करंट, गंभीर झुलसने पर परिजनों ने किया हंगामा
Jalesar, Etah | Sep 17, 2025 थाना जलेसर क्षेत्र से पटना पक्षी विहार विद्युत फिटर क्षेत्र के गांव जैनपुरा में बुधवार को लाइनमैन अरविंद पुत्र वीरपाल निवासी बिशुनीपुर पटना फीडर से सतरंग लेकर 11000 वोल्ट की लाइन पर काम कर रहा था इसी दौरान बिजली घर से अचानक शटडाउन वापस ले लिया गया जिस लाइन में करंट आ गया जिसके चलते अरविंद बुरी तरह से नीचे जा गिरा, उपचार हेतु जलेसर अस्पताल में भर्ती कराया