जहांगीराबाद थाना क्षेत्र से लापता हुआ 16 वर्षीय किशोर आदित्य राघव मिल गया है उसे गाजियाबाद के विजयनगर से बरामद किया गया और परिजनों से मिला दिया गया। आदित्य 6 जनवरी को जहांगीराबाद डाकघर में अपने आधार कार्ड में संशोधन करने गया था इसके बाद वह घर नहीं लौटा और चार दिन तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया आदित्य राघव ग्राम टिटोटा निवासी राजेंद्र सिंह राघव का पुत्र है।