शेखपुरा: धमौल लक्ष्मीपुर की गर्भवती महिला खून की कमी से जिंदगी के लिए लड़ रही है, हालत नाज़ुक
नवादा जिले की गर्भवती महिला खुशी कुमारी इन दिनों जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही हैं। उनकी हालत गंभीर होने पर सोमवार दोपहर 1 बजे पीएचसी अरियरी से शेखपुरा सदर अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन शरीर में ब्लड की अत्यधिक कमी और ब्लड ग्रुप B- (बी निगेटिव) होने के कारण सदर अस्पताल ने भी उन्हें पावापुरी रेफर कर दिया।