घंसौर: मंगल भवन ब्लॉक कॉलोनी से स्टेट हाईवे तक सीसी रोड का निर्माण कार्य जारी
घंसौर मुख्यालय के मंगल भवन ब्लॉक कॉलोनी से स्टेट हाईवे तक सीसी रोड का निर्माण कार्य किया जा रहा है पब्लिक एप पर खराब रोड की खबर दिखाई गई थी उसके बाद ग्राम पंचायत घंसौर द्वारा सीसी रोड का निर्माण किया जा रहा है पहले रोड खराब होने से आने-जाने पर होती थी भारी परेशानी क्षेत्र एवं कॉलोनी के लोगों ने अनेकों बार की थी शिकायत इसके बाद ग्राम पंचायत द्वारा बनाई जा रह