शाजापुर: छोटा चौक में नातिया मुशायरा आयोजित, खूबसूरत नाते पाक पेश की गई
शाजापुर। शनिवार देर रात स्थानीय छोटा चौक पर एक भव्य नातिया मुशायरे का आयोजन किया गया, जिसकी सदारत मिर्जा सोहराब बैग ने की। कार्यक्रम में शहर सहित मध्य प्रदेश के नामचीन शायरों ने हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की शान में एक से बढ़कर एक खूबसूरत नाते पाक पेश कर समा बाँध दिया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शहर के उलेमा-ए-कराम, समाजसेवी लोग मौजूद रहे।