बड़वानी: चकेरी-ठीकरी हाइवे पर मवेशी को बचाने में भोपाल से बड़वानी जा रही बस पलटी, ASP व अन्य अधिकारी पहुंचे
अंजड़ थाना क्षेत्र के चकेरी ठीकरी हाइवे पर रविवार सुबह भोपाल से अलिराजपुर चलने वाली डावर नामक यात्री बस पलट गई, जिसमें कुल 16 यात्री घायल हो गए। बस भोपाल से बड़वानी आ रही थी जिसे अलिराजपुर जाना था ग्राम तलवाड़ा डेब ओर मेहगांव के बिच जब अचानक एक जानवर सामने आ गया और चालक ने ब्रेक लगाने का प्रयास किया, जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई।अमला मुस्तैद रहा।