मधेपुरा: पहले राउंड में तीन सीटों पर जदयू आगे, मधेपुरा सदर से राजद प्रत्याशी प्रो. चंद्रशेखर पीछे
मधेपुरा जिले की तीन विधानसभा सीटों पर पहले राउंड की मतगणना के परिणाम सामने आ गए हैं। मधेपुरा विधानसभा में जदयू प्रत्याशी कविता साहा शुरुआती बढ़त बनाए हुए हैं। पहले राउंड में उन्हें 5082 वोट मिले हैं, जबकि राजद उम्मीदवार प्रो. चंद्रशेखर को 2482 वोट प्राप्त हुए हैं। बिहारीगंज विधानसभा से भी जदयू के पक्ष में रुझान दिखाई दे रहा है।