जयसिंहपुर: गंगेव गांव निवासी झिनकू राम का आवासीय छप्पर गिरा, हुआ हजारों का नुकसान
जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत गंगेव गांव निवासी झिनकू राम का आवासीय छप्पर शुक्रवार शाम लगभग 6:00 बजे लगातार 3 दिन से हो रही बारिश की चपेट में आने से गिर गया ,जहां पर छप्पर के नीचे रखा हुआ साइकिल तख्त वह घरेलू बर्तन टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया ,पीड़ित के मुताबिक लगभग हजारों का ,नुकसान हुआ