थाना जखौरा पर जनसुनवाई/पोर्टल पर गिरे / खोये हुए मोबाइल फोन के सम्बन्ध में प्राप्त प्रार्थना पत्र में नियमानुसार गुमशुदगी अंकित की गयी थी।पीड़ित द्वारा उपलब्ध कराये गये प्रपत्रों का अवलोकन कर, त्वरित व प्रभावी कार्यवाही करते हुए पीड़ित व्यक्ति द्वारा बताये गये रूट चार्ट के अनुसार सीसीटीवी फुटेज की मदद से 01 घण्टें के अंदर फोन बराबर स्वामी के सुपुर्द किया।