सूरजगढ़: लाल चौक पर 629वें दिन भी जारी रहा नहर सत्याग्रह आंदोलन, स्मार्ट मीटर के विरोध में चलाया जा रहा हस्ताक्षर अभियान
लाल चौक बस स्टैंड पर यमुना जल समझौता लागू करवाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा द्वारा संचालित अनिश्चितकालीन धरना रविवार को 629 वें दिन भी जारी रहा। धरने की अध्यक्षता रणधीर सिंह ओला ने की तथा क्रमिक अनशन पर राजेन्द्र सिंह चाहर बैठे। कामरेड रणधीर सिंह ओला ने बताया कि किसान सभा के कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार स्मार्ट मीटर के विरोध में अभियान जारी है।