पाटी: सीएचसी पाटी में आयोजित नसबंदी शिविर में 30 महिलाओं का हुआ नसबंदी ऑपरेशन
Pati, Barwani | Nov 26, 2025 परिवान नियोजन के लिए नसबंदी शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत CHC पाटी में नसबंदी शिविर लगाया गया। शिविर में 30 महिलाओं ने अपने ऑपरेशन करवाए। नसबंदी शिविर में डॉ चंद्रकांता गुप्ता ने नसबंदी ऑपरेशन किया। नसबंदी शिविर परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत आयोजित किए जा रहे। ऑपरेशन से पहले महिलाओं की विभिन्न प्रकार की जांच भी की गई।