हिण्डौन: शाहगंज वार्ड नंबर 44 में क्षतिग्रस्त रास्ता लोगों को बना मुसीबत कॉलोनी वासियों ने जताया विरोध#jansamsya
हिंडौन नगर परिषद की उदासीनता का नजारा शाहगंज के वार्ड नंबर 44 में देखने को मिला है। कॉलोनी में मुख्य रास्ता खुदा हुआ पड़ा है।जिससे स्कूल जाने वाला एक बालक गिरकर चोटिल हो गया।लोगों ने रविवार दोपहर 12:00 बजे बताया कि कई बार नगर परिषद को अवगत करवा दिया लेकिन समाधान नहीं हुआ। इस संबंध में नगर परिषद सभापति ने संतुष्ट पूर्ण जवाब नहीं दिया।