दादासिबा: पुलिस थाना डाडासीबा की टीम ने पंचायत बतवार में 4000 से 5000 प्राकृतिक रूप से उगे भांग के पौधों को किया नष्ट
शुक्रवार को मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना डाडासीबा की क्षेत्राधिकार के तहत पुलिस ने पंचायत बतवार में चल रहे नशा उन्मूलन अभियान के अंतर्गत प्राकृतिक रूप से उगे 4000 से 5000 भांग के पौधों को नष्ट किया। इस मौके पर पंचायत प्रतिनिधि, स्थानीय निवासी तथा पुलिस टीम के 25 से 30 लोग मौजूद रहे।