कटघोरा: कोरबा में VIDEO बना रहे ग्रामीणों को हाथी ने दौड़ाया, 3 घंटे तक मचाई तबाही; घर-दुकान तोड़े, कार-बाइक के शीशे भी फोड़े
Katghora, Korba | Sep 15, 2025 कोरबा जिले की ग्राम पंचायत पसान बस्ती में बीती रात एक दंतैल हाथी ने खूब उत्पात मचाया। हाथी ने 3 घंटे तक बस्ती में घूमता रहा। इस दौरान उसने ग्रामीणों के घर, दीवारें, दुकानों के शटर, बाइक और कार के शीशे को तोड़ दिया। हाथी की दहाड़ सुनकर बस्ती में अफरा-तफरी मच गई। लोगों को अपनी जान बचाने के लिए घरों की छतों पर चढ़ना पड़ा। एक स्टाफ नर्स की आटा