कांगड़ा: बज्रेश्वरी मंदिर कांगड़ा में अंतिम नवरात्र के दिन एसडीएम कांगड़ा ने महाशतचंडी हवन में डाली पूर्णाहुति
Kangra, Kangra | Oct 1, 2025 बुधवार को 1 बजे बज्रेश्वरी मंदिर कांगडा में SDM कांगडा इशांत जसवाल ने महाशतचंडी हवन में पूर्णाहुति डाली। पंडित आचार्य मदनलाल, राजेंद्र कुमार, क्रांति शर्मा, सचिन शर्मा सहित अन्य ने पूरी प्रक्रिया को पूरे विधि विधान से किया। इस वर्ष के शरद नवरात्रों के दौरान मंदिर में मानव रूहानी केंद्र द्वारा निरंतर प्रत्येक नवरात्र में मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया ।