नारायणपुर: ए जी सिनेमा हॉल में आयोजित रक्तदान शिविर में भाजपा कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस और सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत नारायणपुर जिले में पहली बार व्यापक स्तर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। भाजपा युवा मोर्चा, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, MPDD सेवा संघ और भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस शिविर में नागरिकों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।