20 दिन बाद भी हेलमेट वाला चोर पुलिस के हाथ नहीं आया है आपको बता दे कि करीब 20 दिन पहले मगरलोड के ग्राम बेलर दोना से यह घटना सामने आई थी जब महिला मान बाई अपने घर के बाहर बैठी थी इस दौरान एक अज्ञात व्यक्ति आया जो हेलमेट पहना हुआ था महिला से पता पूछा फिर उसकी गले में पहने हुई चेन लेकर फरार हो गया था हालांकि मामले की रिपोर्ट के बाद पुलिस उसकी तलाश कर रही है किंत