गोटेगांव: आसमान में उड़ते गुब्बारे से गिरी डिवाइस, लाठगांव-पिपरिया में ग्रामीणों के बीच हड़कंप, वीडियो वायरल
गोटेगांव तहसील अंतर्गत लाठगांव-पिपरिया गांव में सोमवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब आसमान में उड़ रहे एक बलून से अचानक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस खोबा सिंह पटेल के खेत में गिर गई। जब ग्रामीणों ने डिवाइस को देखा तो हड़कंप मच गया और आसपास के ग्रामीणों की उत्सुकता बाद गई और वह डिवाइस देखने पहुँचने लगे वही एक ग्रामीण ने डिवाइस का वीडियो बना कर सोमवार सोशल मीडिया पर