मिर्ज़ापुर: जिगना थाना क्षेत्र में सूदखोरों का आतंक, आम आदमी पार्टी ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की
आम आदमी पार्टी ने कलेक्ट्रेट में डीएम को ज्ञापन सौंपकर जिगना थाना क्षेत्र में सूदखोरों के आतंक पर रोक लगाने की मांग की है। उनके साथ धीरज कुमार दुबे पुत्र ओमकार नाथ दुबे निवासी बरी दुबे थाना जिगना भी मौजूद रहे। इस दौरान आम आदमी पार्टी के सुनील कुमार पांडेय ने डीएम को पत्र सौंपकर सूदखोरों पर लगाम लगाने की मांग की है। बताया कि सूदखोर अमानवीय व्यवहार करते हैं।