सिकंदरा: बिरहाना चौराहे पर ऑटो सवारी को लेकर विवाद, मारपीट में युवक घायल, पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज
सिकंदरा थाना क्षेत्र के बिरहाना चौराहे पर सोमवार सुबह करीब 11:30 बजे ऑटो सवारी भरने को लेकर विवाद हो गया। ग्राम जगन्नाथपुर निवासी सूर्यांश तिवारी और ऑटो चालक गोविंद वाल्मीकि के बीच कहासुनी बढ़ गई। आरोप है कि सूर्यांश तिवारी ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी।विरोध करने पर सूर्यांश तिवारी ने रॉड से हमला कर दिया।