शिमला शहरी: मुख्यमंत्री ने शिमला में कहा, तीन साल में धरातल पर दिखने लगे सरकार द्वारा लिए गए फैसलों के परिणाम
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने पहले ही बजट में अपनी दिशा तय कर दी थी और अब तीन साल पूरे होने पर उसके परिणाम धरातल पर स्पष्ट दिखाई देने लगे हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान कई विषयों पर विस्तृत चर्चा व गहन अध्ययन किया गया। प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक विरासत को ध्यान में रखते हुए नीतिगत बदलाव किए गए हैं।