कुढ़नी: कुढनी प्रखंड में नौ दिवसीय महायज्ञ को लेकर किया गया ध्वजारोहण
कुढनी प्रखंड अंतर्गत रविवार करीब 2:00 बजे खरौनाडीह मे श्री राम-जानकी मठ खरौना धाम परिसर में नौ दिवसीय महायज्ञ को ध्वजारोहण किया गया। इस कार्यक्रम के अध्यक्ष अंशु कुमार ने बताया कि यह श्री श्री 1008 हरिहरात्मक महायज्ञ का शुभारंभ अगामी 19 अप्रैल से 28 अप्रैल 2026 तक होना सुनिश्चित हैं। जिसकी रविवार को वाराणसी से आयें यज्ञ आचार्य गुप्तेश्वर उपाध्यक्ष उर्फ विद