बख्तियारपुर: बख्तियारपुर पहुंचे राजा नेता तेजस्वी यादव, युवाओं को रोजगार का दिया भरोसा
बुधवार की दोपहर 2 बजे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजद नेता तेजस्वी यादव बिहार अधिकार यात्रा के तहत बख्तियारपुर के न्यू बायपास स्थित मवेशी हाट पहुंचे। जहां तेजस्वी यादव को देखने के लिए बख्तियारपुर फोरलेन से लेकर सभा स्थल तक भीड़ खचाखच भरी रही। इस दौरान मंच से संबोधित करते हुए तेजस्वी ने केंद्र और राज्य सरकार पर जोरदार हमला बोला।