किशनगढ़: किशनगढ़ एयरपोर्ट पर पुणे-नागपुर फ्लाइटें रद्द, यात्रियों ने त्योहारी सीजन में जताई नाराजगी और किया हंगामा
किशनगढ़ एयरपोर्ट पर पुणे-नागपुर फ्लाइटें रद्द, यात्रियों ने जताई नाराजगी शुक्रवार रात्रि 9 बजे मिली जानकारी त्योहारी सीजन में किशनगढ़ एयरपोर्ट पर हुआ हंगामा, पुणे और नागपुर जाने वाली दो उड़ानें ऐनवक्त पर कर दी गई रद्द। उड़ान के निर्धारित समय से ठीक पहले सूचना मिलने पर गुस्साये यात्री।स्टार एयरलाइंस ने कुछ यात्रियों को टिकट राशि की रिफंड कुछ कल करेंगे यात्रा