बंगाणा क्षेत्र में डीसी के प्रतिबंध के बावजूद रविवार रात खनन सामग्री से भरे टिप्पर बेखौफ दौड़ते रहे। बंगाणा-खुरवाईं मार्ग पर देर रात तक टिपरों की आवाजाही देखी गई। सोमवार शाम जिला खनन अधिकारी नीरज कांत ने कहा कि पुलिस व माइनिंग विभाग की संयुक्त टीमें तैनात हैं और अवैध आवाजाही की शिकायत पर तुरंत एफआईआर दर्ज की जाएगी।