बोध गया: बोधगया के महाबोधी मंदिर में बौद्ध भिक्षुओं ने मनाई दीपावली, 500 दीये जलाए
Bodh Gaya, Gaya | Oct 20, 2025 बोधगया के महाबोधी मंदिर में बौद्ध भिक्षुओं के द्वारा दीप जलाकर दीपावली मनाई गई।बोधगया मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के सचिव डॉ महाश्वेता महारथी ने सोमवार की शाम 7 बजे बताया कि आज पूरा देश दीपों के पर्व का उत्सव मनाकर प्रकाश अर्पित कर रहे है।महाबोधी मंदिर के गर्भगृह में जीवन में ज्ञान का प्रकाश और आनंद की कमाना के साथ विशेष पूजा अर्चना की गई।