ग्वालियर गिर्द: महज हज़ार रुपए के लिए पति-पत्नी में हुआ झगड़ा, काउंसलिंग से बचा बिगड़ता घर
पति-पत्नी के संवेदनशील और गहरे रिश्ते में छोटी सी बात से दरार आ जाती है और मामला तलाक तक पहुंच जाता है। ऐसे में यदि उनकी सही तरीके से काउंसलिंग की जाए तो कई घर टूटने से पहले बच सकते है।महिला थाने में हाल ही में एक मामला सामने आया है जिसमें करवाचौथ पर पत्नी को साड़ी नहीं दिलाने जैसे मुद्दे को लेकर दोनों में बहस मारपीट और फिर बात पुलिस तक पहुंच गई।