बेगुं: बेगू नगर के जूनी बेगू में स्थित अति प्राचीन भगवान लक्ष्मी नाथ सेठ के मंदिर पर छप्पन भोग का प्रसाद धराया गया
बेगू नगर के जुनी बेगू में स्थित अति प्राचीन भगवान लक्ष्मीनाथ सेठ के मंदिर पर रविवार रात 8:00 बजे 56 भोग के प्रसाद का भोग धराया गया। इस अवसर पर लक्ष्मीनाथ सेठ का आकर्षक सिंगर कर मंदिर परिसर में विद्युत साज की गई। जूनी बेगू में निवासरत महिलाओं व युवाओं के द्वारा भगवान के संगीतमय भजनों की धुनों पर नृत्य किया गया। इसके बाद सभी को छप्पन भोग का प्रसाद वितरित किया।