जगाधरी: ड्रग इंस्पेक्टर टीम ने खदरी गांव में कॉस्मेटिक दुकान पर छापा मारा, 120 नशीले कैप्सूल मिले
ड्रग्स इंस्पेक्टर बिंदु धीमान ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर दुकान में छपी मारी की गई थी। सूचना मिली थी के दुकानदार नशा बेचने का काम करता है। दुकान से 120 नशीले कैप्सूल बरामद हुए हैं जिनके ऊपर कोई भी लेवल नहीं लगा हुआ है। जिनको जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा वहीं इसकी सूचना एंटी नारकोटिक सेल की टीम को भी दी गई है।