नारायणपुर: नारायणपुर के सब्जी मंडी परिसर में कल 41 फीट ऊंचे रावण का होगा दहन, तैयारियाँ पूरी
नारायणपुर के सब्जी मंडी परिसर में कल 41 फीट ऊंचा रावण का दहन होगा, नगर पालिका प्रशासन के द्वारा इस बार 41 फीट ऊंचे रावण के दहन कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली है जिसको लेकर कल हरसोलास के साथ मनाया जाएगा दशहरा