मावली: रख्यावल में ₹90 लाख की लागत से सड़क निर्माण का काम शुरू, गांव में उड़ती धूल व गड्ढों से आमजन को मिलेगी राहत
Mavli, Udaipur | Nov 2, 2025 उदयपुर जिले के मावली उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत रख्यावल के मुख्य बस स्टैंड से गांव में जाने वाली लंबे समय से क्षतिग्रस्त सड़क का रविवार शाम 4 बजे निर्माण कार्य शुरू हो गया है। उक्त सड़क एसआरएफ मद के तहत करीब 90 लाख रुपए की लागत से बनेगी। सरपंच कान सिंह राव ने बताया कि यह सड़क कई सालों से क्षतिग्रस्त अवस्था में थी। जगह-जगह से डाबर गायब हो गया था।