बबेरू कोतवाली क्षेत्र मरका थाना क्षेत्र के अधाव गांव निवासी महिला रामबाई उम्र 45 वर्ष बुधवार की दोपहर छत में गेहूं डालने गई थी, तभी बंदरों का झुंड सामने आ गया, जिसमे बंदरों ने जैसे महिला को झपटा तो महिला का पैर फिसलने से छत से नीचे गिरकर घायल हो गयी, परिजनों के द्वारा CHC बबेरू में भर्ती कराया, जहाँ पर डॉक्टरो द्वारा उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर कर दिया.