कैलारस: खजांची गली में कोचिंग से निकली छात्रा से चार आरोपियों ने की मारपीट, कैलारस पुलिस ने मामला दर्ज किया
कैलारस खजांची गली में कोचिंग से बाहर निकाल कर एक छात्रा के साथ 4 आरोपियो ने मारपीट की। मारपीट में घायल छात्र राजवीर धाकड़ अपने परिजनो एवं दोस्तो के साथ कैलारस थाना आया, इसके बाद कैलारस थाना पुलिस ने निर्मल धाकड़, गोविंद यादव एवं दो अन्य कुल 4 आरोपियो पर मारपीट की धारा में मामला दर्ज किया। यह घटना 19 सितंबर की सुबह 10:00 के करीब की है, मामला रात्रि 7:00 हुआ।