बरबीघा: छबीला ठेका गांव से 17 साल बाद फरार आरोपी गिरफ्तार
बरबीघा थाना पुलिस ने सोमवार दोपहर12बजे छबीला ठेका गांव से सोनी पासवान उर्फ सुरेंद्र पासवान को गिरफ्तार किया। आरोपी 2008 में हुई दो पक्षों की हिंसक झड़प में शामिल था, जिसमें 6 लोग घायल हुए थे। उस पर जानलेवा हमले की एफआईआर दर्ज थी और वह लंबे समय से फरार चल रहा था। गुप्त सूचना पर बरबीघा अपर थाना अध्यक्ष रिंकू रंजन और एसआई रणधीर कुमार धीरज की टीम ने छापेमारी की।