झांसी: झाँसी के एसएसपी ने चलाई तबादला एक्सप्रेस, कई उप-निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र किए बदले
Jhansi, Jhansi | Nov 29, 2025 झाँसी के एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए उप-निरीक्षकों के तबादले किए हैं। जिसमे उप निरीक्षक सतेंद्र कुमार को चौकी प्रभारी खंडेराव गेट, थाना कोतवाली से हटाकर चौकी प्रभारी इलाइट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनकी जगह अश्वनी दीक्षित को थाना गरौठा से लाकर चौकी प्रभारी खंडेराव गेट बनाया गया है।