मिश्रिख: अर्सेनी के पास सड़क पर आवारा जानवर से टकराई तेज रफ्तार बाइक, तीन लोग हुए घायल
जनपद के रामकोट थाना क्षेत्र के अर्सेनी गांव के पास सड़क पर तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर अचानक आए आवारा जानवर से जाकर टकरा गई। दुर्घटना में बाइक पर सवार तीन लोग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। सभी घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टर के द्वारा उपचार जारी है।