लूनकरनसर: कालू रोड़ लूणकरणसर में केंद्रीय क़ानून मंत्री और खाद्य मंत्री ने जीएसटी उत्सव के तहत दुकानदारों से की मुलाकात
केंद्रीय क़ानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और खाद्य मंत्री सुमित गोदारा ने 22-29 सितंबर तक चल रहे जीएसटी उत्सव के तहत लूनकरणसर में कालू रोड स्थित खुदरा रेट विक्रेता विनायक भोग मसाला और श्री भेरू इलेक्ट्रिक एंड मशीनरी स्टोर पर जाकर दुकानदारों से मुलाकात की। दुकानदारों ने बताया कि जीएसटी की नई दरों से सामान बेच रहे है।