दिनारा: कनियारी गांव के तालाब में डूबने से एक युवती की मौत हुई
Dinara, Rohtas | Nov 3, 2025 पूजा करने गई युवती को पानी में डूबने से हुई मौत । दिनारा के भानस थाना क्षेत्र के कनियारी गांव में सोमवार को तालाब में युवती का शव मिलने से गांव में कोहराम मच गया। मृतिका उक्त गांव निवासी हिरा सेठ की 23 वर्षीय पुत्री सबिता कुमारी बताई जाती है। थानाध्यक्ष विजय बैठा ने बताया कि स्वजनों के अनुसार सबिता विगत शनिवार को गांव से पश्चिम शंकर मंदिर में पूजा करने गई थ