गोबिंदपुर राजनगर: संवेदक की मनमानी बनी,ग्रामीणों की परेशानी।
हेंसल से डांगरडीह सड़क मार्ग किनारे डाली गई मिट्टी बनी समस्या ।#jansamasya
राजनगर प्रखंड के हेंसल बाजार से डांगरडीहा तक मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना तहत 2 किलोमीटर पीसीसी सड़क निर्माण किया गया,परन्तु अंत मे सड़क किनारे मिट्टी डालने में अनियमितता बरती गई,जिससे नवनिर्मित सड़क पर ही जगह जगह गीली मिट्टी डाल दी गई,जिससे सड़क पर फिसलन हो रही है,और आये दिन इस मार्ग से गुजरने वाले गिर रहे है,ज्यादातर स्कूली बच्चे इस मिट्टी के कारण गिर रहे है,उक