बैरिया: बैंक विलय के खिलाफ खाताधारकों का हंगामा, डुमरिया शाखा में जड़ा ताला
बैरिया प्रखंड के डुमरिया स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक शाखा में बुधवार को दोपहर 3:00 हजारों खाताधारियों, विशेषकर महिलाओं ने मर्ज के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने बैंक के मुख्य गेट पर ताला जड़कर नारेबाजी की और मांग की कि शाखा को यथावत रखा जाए। महिलाओं ने कहा कि बैंक को पटना में मर्ज करने से ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।