ग्राम घूमसीमुंडा के ग्रामीणों द्वारा आज वन परिक्षेत्र कार्यालय अंतागढ़ पहुंचकर ज्ञापन सोपा है।जिसमें घूमसीमुंडा के जंगल में हो रहे अवैध पेड़ कटाई की रोकथाम करने और कटाई करने वाले के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग पर ज्ञापन दी गई है।ग्रामीणों ने बताया कि सामरगोंदा जंगल में वन समिति घूमसीमुंडा के बिना अनुमति से अवैध पेड़ कटाई किया जा रहा है।