झांसी: नवाबाद स्थित जल संस्थान के कर्मचारी के घर के स्टोर रूम में घुसा 6 फीट लंबा सांप, वन विभाग ने किया रेस्क्यू
Jhansi, Jhansi | Sep 16, 2025 नबावबाद थाना क्षेत्र की जल संस्थान कॉलोनी में सोमवार रात एक सांप ने दहशत फैला दी। कॉलोनी निवासी फूल सिंह श्रीवास के घर में यह घटना हुई। उनकी पत्नी ममता, जो बड़ागांव ब्लॉक में शिक्षामित्र हैं, रात में स्टोर रूम से कुर्सी लेने गईं। कुर्सी के नीचे उन्हें 6 फीट लंबा सांप दिखाई दिया। सांप को देखते ही वह घबरा गईं और तुरंत अपने पति को सूचित किया।