टाटगढ़: ब्यावर–जस्साखेड़ा रोड पर डामर उखड़ने से हादसों का खतरा बढ़ा, सूरजपुरा फ्लाईओवर की हालत खराब
Tatgarh, Ajmer | Oct 22, 2025 टॉडगढ़, सूरजपुरा। बुधवार दोपहर 3 बजे ब्यावर से जस्साखेड़ा तक जाने वाले मार्ग की हालत काफी खराब हो चुकी है। सड़क पर जगह-जगह डामर उखड़ गया है और कई स्थानों पर गड्ढे बन गए हैं। इससे वाहन चालकों को सफर के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासकर सूरजपुरा फ्लाईओवर पर स्थिति और भी खराब है। सड़क टूटी होने के कारण वाहनों के फिसलने और हादसे का खतरा लगातार बना