सूरतगढ़: सिद्धूवाला के पास नहर में युवक को फेंके जाने की सूचना से पुलिस की हुई भागदौड़, मामला रहस्यमयी बना हुआ है
सूरतगढ़ सदर थाना क्षेत्र के गांव सिद्धूवाला के पास एक युवक को नहर मे अज्ञात व्यक्तियों द्वारा फेकें जाने की सूचना ने पुलिस की भागदौड़ करा दी। थाना से सोमवार रात इस संबंध मे जानकारी मिली। बताया कि एक गुमनाम सूचना मिली कि बाइक व कार सवार लोग युवक को नहर मे धक्का देकर फरार हो गए। तब से लगातार नहर मे युवक की सर्चिंग कर रही है। मामला अभी रहस्यमयी बना हुआ है।