बाराहाट: लकड़ा गांव के खेतिहर मजदूर के बेटे ने पास की नीट की परीक्षा.
Barahat, Banka | Jun 5, 2024 बाराहाट :कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प से बड़ी से बड़ी सफलता को हासिल किया जा सकता है. इस कथन को बाराहाट प्रखंड अंतर्गत लकड़ा गांव के खेतिहर मजदूर समीर कुमार सुमन के बेटे आदित्य राज सुमन ने सच साबित किया है. आदित्य ने आर्थिक चुनौतियां का सामना कर अपनी मेहनत और लगन से नीट की परीक्षा पास कर ली है. आदित्य को परीक्षा में 642 अंक, 36542वीं रैंक हासिल हुई है.