रजौन: मड़नी आंगनबाड़ी केंद्र में टीका लगने के 7 घंटे बाद 2 महीने के बच्चे की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
Rajaun, Banka | Jan 16, 2025 रजौन प्रखंड अंतर्गत मड़नी गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर टीकाकरण के 7 घंटे बाद 2 माह के बच्चे की मौत हो गई ।बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने आंगनबाड़ी केंद्र के पास जमकर हंगामा किया ।मृतक बच्चा मड़नी गांव के ही बबलू दास एवं पत्नी मीना देवी का पुत्र दो महीना का पुत्र था । घटना गुरुवार संध्या करीब 5:00 की है।